Pro Kabaddi League 2019: UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-08-19 37

Pro Kabaddi League 2019 is currently undergoing in Chennai. These matches are being played at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium. This season has seen many exciting matches so far. During this period, there has been a lot of change in the performance of teams in different places. In this league, 2 matches will be played on Monday 19 August. The first of these matches will be played between U Mumba and Haryana Steelers, while in the second match, UP Yoddha and Jaipur Pink Panthers will clash. Jaipur Pink Panthers have done well this season, and so far they have lost just one match. On the other hand, UP Yoddha's performance in this season has been very disappointing. Deepak Niwas Hooda for Jaipur has scored the most raid points for the team. Along with him, defender Sandeep Dhul and raider Deepak Narwal have also contributed significantly in the win.

प्रो कबड्डी लीग 2019 में अब चेन्नई लेग के मुकाबले शुरू हो गए हैं। ये मुकाबले चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इस सीजन अब तक टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस दौरान अगल-अलग जगहों पर टीमों के प्रदर्शन में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। इस लीग में सोमवार 19 अगस्त को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से पहले मुकाबला यू मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे मैच में यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स की टक्कर होगी। हम बात करेंगे यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले की। जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अब तक वो सिर्फ एक मुकाबले में हारे हैं। वहीं यूपी योद्धा का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जयपुर के लिए उनके कप्तान दीपक निवास हूडा ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम के लिए सर्वाधिक रेड पॉइंट हासिल किए हैं। उनके साथ डिफेंडर संदीप धुल और रेडर दीपक नरवाल ने भी जीत में अहम योगदान दिया है। यूपी की तरफ से रेडिंग में श्रीकांत जाधव और मोनू गोयत लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, वहीं डिफेन्स में टीम के लिए सुमित ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

#ProKabaddiLeague2019 #UPYoddha #JaipurPinkPanthers